एक ब्लागर का साक्षात्कार पढेँ

साहित्यिक पत्रिका "सदभावना दर्पण" के संपादक और "साहित्य अकादमी,नई दिल्ली" के सदस्य व साहित्यकार,गजलकार,व्यंगकार तथा अब ब्लागर बन चुके गिरीश पंकज जी के साथ इटिप्स ब्लाग टीम ने बातचीत की । उनका यह इंटरव्यू हम अपने काँलम एक मुलाकात-ब्लागर के साथ मे प्रकाशित कर रहे हैँ । पंकज जी अट्टाहस सम्मान,सदभावना सम्मान,लीला रानी स्मृति सम्मान व अन्य कई सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है । उनकी कई किताबेँ भी प्रकाशित हो चुकी हैँ ।

आगे पढने के लिऐ यहा क्लिक करेँ >>

क्या आपको यह मोबाइल ब्लाग पसंद आ रहा है ।

इ-टिप्स मोबाइल Latest Post Update Avatar Logo पिछले पोस्ट पर तक़रीबन १२ लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी मगर जो सवाल अभी भी हमारे ब्लॉगवाणी और चिठ्ठाजगत पर बना हुवा है वो ये की इतने बड़े पेज में इक सर्च इंजन के न होना ,रोज हजारो पोस्ट ब्लॉगजगत में छपे जाते है जिसे ब्लोग्वानी और चिठ्ठाजगत उठा लेते है मगर १ घंटे के बाद उन पोस्ट को पढने के लिए ब्लोग्वानी और चिठ्ठाजगत के दुसरे पेज पर जाना पड़ेगा, कैसा होता अगर ब्लॉग वाणी और चिठ्ठाजगत में पोस्ट खोजने के लिए सर्च इंजन होता Read More>>

Blogger Buster LogoSmashing Logo© इ-टिप्स मोबाइल.