
क्या है खाश - इन्टरनेट उपभोक्त्वो को धयान में रखकर इस डिवाइस का निर्माण किया गया है। इसमें ओपरा भी चला सकते ,जिसकी स्पीड इस तरह के फ़ोनों में देखने को नहीं मिलती है,
क्या है कीमत - इस फ़ोन की कीमत तक़रीबन २७०० रूपये है ,इसकी बैट्री भी बेह्तार चलती है जो कम्पनी के दावे को पूरी करती है। इसमें नोकिया लाइफ टूल्स भी सामिल है जो इस फ़ोन को मजेदार बनता है।
क्या है विकल्प - नोकिया २३३० क्लासिक की कीमत २७०० रूपये है इस फ़ोन के बजट में स्पाईस एम् ५२५२ देखा जा सकता है जिसकी कीमत लग्ब्हज ३००० रूपये है .मगर इसमें म्यूजिक प्लेयर भी है जो नोकिया २३३० क्लासिक में नहीं है।
कीमत कितनी जायज - आजकल कई कंपनिया इसी वाजत में म्यूजिक फ़ोन भी उपलब्ध करा रही है जिसे देखते हुवे इस फ़ोन की कीमत कुछ जायदा लगती है पर नोकिया का कोई जवाब ही नहीं है। कम्पनी को कम से कम इस फ़ोन में और कुछ नहीं तो मेमोरी एक जीबी तो देनी ही चाहिए थी इस फ़ोन में ३२ एम् बी मेमोरी है जिसे बढ़ने का कोई विकल्प नहीं है।
इस जानकारी के लिए आभार। आप हिन्दी ब्लॉगरी के एक खाली पडे क्षेत्र में पूर्ति कर रहे हैं। शुभकामनाएँ।